नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 11 स्थित जनता फ्लैट के पास वाले पार्क को लोगों के लिए घूमने और बच्चों के खेलने के लिए बनाया गया था. लेकिन इस पार्क में कूड़ा फेंकने के साथ-साथ काफी धड़ल्ले से चोरी भी हो रही है, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.
द्वारका के एक पार्क में कूड़े के ढेर का सामना करते लोग पार्क की खराब हो रही है छवि
इस पार्क के बाउंड्री पर लगाई गई ग्रिल को असामाजिक तत्व चोरी कर रहे हैं, तो वहीं लोग पार्क की बाउंड्री पर ही कूड़ा फेंक रहे हैं. घर चोरी करने और कूड़ा फेंकने से जहां एक तरफ पार्क की छवि खराब हो रही है. वहीं दूसरी तरफ लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:-आयानगर: अंबेडकर पार्क के पास कूड़े के ढेर में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
चोरी हो रही है ग्रिल
स्थानीय निवासी चरणजीत सिंह ने बताया कि चोरी सिर्फ पार्क के ग्रिल की ही नहीं, बल्कि पार्क के अंदर पेड़ों के चारों और लगाई गई जालियों की भी हो रही है. जनता के टैक्स से जनता के लिए बनाया गया लाखों करोड़ों की लागत से पार्क, अब उनके नहीं असामाजिक तत्व की नशा पूर्ति के लिए काम में आ रहा है. इसके लिए प्रशासन को न सिर्फ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, बल्कि ऐसी चोरियों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम भी उठाए चाहिए.
ये भी पढ़ें:-पार्क में लगा गंदगी का अंबार, कांग्रेस नेता ने पार्षद को बताया जिम्मेदार