दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छठ पूजा पर राजनीति से नाराज लोगों ने केजरीवाल और विधायक का पुतला फूंका - अरविन्द केजरीवाल का पुला फूंका

दिल्ली देहात के तिरंगा चौक छठ घाट समिति का आरोप है कि इलाके के विधायक छठ पूजा को लेकर घटिया राजनीति कर रहे हैं. दरअसल, लोग जहां हर साल छठ पूजा करते थे उन्हें वहां पूजा करने से मना किया जा रहा है. इस वजह से लोग अब दूसरी जगह पूजा करने जा रहे हैं. मगर अब वहां भी उन्हें पूजा करने से रोका जा रहा है, जिसके विरोध में लोगों ने विधायक और अरविन्द केजरीवाल का पुतला फूंका.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 26, 2022, 3:59 PM IST

नई दिल्ली: छठ पूजा महापर्व में अब कुछ ही दिन बचे हैं, जिसको देखते हुए लोग अपने-अपने इलाकों के छठ घाट को दुरुस्त कर रहे हैं. दिल्ली देहात के तिरंगा चौक पर भी लोग छठ पूजा की तैयारियों में लगे थे, लेकिन अचानक वहां छठ पूजा पर रोक लगाने से लोगों में आक्रोश है. इसके विरोध में बुधवार को लोगों ने केजरीवाल और स्थानीय विधायक महेंद्र यादव का पुतला फूंका और सड़क जाम किया.

लोगों का कहना है कि तिरंगा चौक छठ घाट समित एक रजिस्टर्ड संस्था है और पिछले 15 सालों से वो इस छठ घाट पर पूजा करते आ रहे हैं. सभी लोग मिलकर खर्चों को उठाते हैं. ऐसे में अचानक उन्हें यहां छठ घाट बनाने और पूजा करने से रोका जा रहा है.

तिरंगा चौक छठ घाट समित के सदस्यों ने बताया कि तिरंगा चौक को छोड़कर दूसरी जगह छठ घाट बनाने को कहा गया है. कम समय को देखते हुए जब ये लोग उस घाट की खुदाई कर उसे पूजा करने के लिए बनाने के उद्देश्य से पहुंचे, तो वहां भी सिंचाई विभाग की तरफ से काम पर रोक लगा दिया गया. लोगों का आरोप है कि ये सब विधायक महेंद्र यादव के इशारे पर हो रहा है. वो छठ की पूजा को लेकर घटिया राजनीति कर रहे हैं.

स्थानीय विधायक को पूर्वांचलियों से कोई मतलब नहीं है और ना ही वो इस पूजा के महत्व को समझ रहे हैं. छठ घाटों पर मात्र 2 दिनों की पूजा होती है, जिसमें हजारों पूर्वांचली इस महापर्व में शामिल होते हैं, बावजूद इसके उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

छठ पूजा पर राजनीति से नाराज लोगों ने केजरीवाल और विधायक का पुतला फूंका

ये भी पढ़ें:विदेश में छठ के लिए छटपटाहट, 'आना चाहते हैं बिहार लेकिन मजबूरी ने हमें रोक रखा है'

जगह बदले जाने के बाद भी यहां के लोग दूसरी जगह भी पूजा के लिए तैयार हो गए. लेकिन जब वहां भी अड़चन लगा दी गई तो केजरीवाल सरकार और उनके विधायक के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सड़क जाम कर दोनों का पुतला दहन कर इनकी सच्चाई सामने लाने की कोशिश की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details