नई दिल्ली : पालम कॉलोनी के राजनगर-1 में रोड पर अवैध पार्किंग के चलते राहगीरों को सड़कों पर चलना पड़ता है. और सड़क पर छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बहुत ज्यादा रहती है. जिसके कारण सड़क पर हादसे होने की संभावना हमेशा बनी रहती है.
जिस मकसद से बनाया गया था फुटपाथ, वह नहीं हो रहा पूरा
वहीं लोगों का कहना है कि जिस मकसद से फुटपाथ बनाया गया था,वह पूरा नहीं हो रहा है. फुटपाथ पर हमेशा अवैध पार्किंग होती है. जिस कारण लोगों को मजबूरन सड़कों पर चलना पड़ता है.जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
अवैध पार्किंग को लेकर नहीं उठाया जा रहा कोई सख्त कदम
लेकिन अवैध पार्किंग को रोकने के लिए कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है. दरअसल राजनगर-1में कई ऑफिस और दुकाने है. ऐसे में लोग अपनी गाड़ी या बाइक को फुटपाथ पर ही खड़े करके चले जाते है.यहां पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने से, राम चौक और सिंडीकेट मार्केट में आने वाले खरीदार भी फुटपाथ पर गाड़ी पार्क करके चले जाते है.