नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के डाबड़ी थाना इलाके में अलग नजारा देखने को मिल रहा है. जहां पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान इलाके में पैदल मार्च करते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे कि ऐसे लोगों में डर पैदा हो, जो बेवजह घर से बाहर निकल कर लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करते हैं.
पैरामिलिट्री फोर्स भी कर रही हैं पेट्रोलिंग
सख्ती और सतर्कता बरत रही है पुलिस
पुलिस ने बताया कि डाबड़ी में कंटेनमेंट जोन होने के कारण पुलिस और भी सख्ती और सतर्कता बरत रही है. लेकिन पुलिस के लाख समझाने पर भी कई लोग ऐसे हैं, जो पुलिस के निर्देश और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिससे कंटेनमेंट जोन से इलाके में वायरस फैलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. इसलिए ऐसे लोगों पर रोक लगाने के लिए पुलिस के साथ-साथ आप पैरामिलिट्री फोर्स भी इलाके में पेट्रोलिंग करती नजर आ रही हैं.
बढ़ता है लोगों में आत्मविश्वास
इसके अलावा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को देखकर, लॉकडाउन का पालन कर रहे लोगों में पुलिस फोर्स को देखकर आत्मविश्वास बढ़ रहा है. क्योंकि लोग पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स देखकर सुरक्षित महसूस करते हैं.