नई दिल्ली :भारत-पाकिस्तान के पंजाब स्थित गुरदासपुर बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह पांच बजे के आसपास तस्करों की गतिविधि के दौरान फायरिंग हुई है. जिसमें बीएसएफ के हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह घायल हो गए हैं. उन्हें सिर और कंधे में गोली लगी है, नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. बीएसएफ प्रवक्ता कृष्णा राव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 5:15 बजे के आसपास अचानक कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर आई.
पाकिस्तान बॉर्डर पर तस्करी गतिविधि के दौरान फायरिंग, BSF का हेड कांस्टेबल घायल
पंजाब स्थित गुरदासपुर बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह पांच बजे के आसपास तस्करों की गतिविधि के दौरान फायरिंग हुई है. जिसमें बीएसएफ के हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह घायल हो गए हैं.
बॉर्डर पर तैनात हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह और कांस्टेबल राजू सतर्कता दिखाते हुए उन्हें चैलेंज किया और फायरिंग की. उसी दौरान बॉर्डर पार से भी फायरिंग हुई, जिसमें हेडकांस्टेबल को बुलेट इंजरी हुई है. सुबह-सुबह काफी फॉग होने की वजह से दिक्कतें भी हुई, लेकिन हथियार और हेरोइन तस्कर अपने मंसूबे को अंजाम देने में सफल नहीं हुए.
मौके से बीएसएफ को 47 प्लास्टिक के पैकेट मिले जिसमें हीरोइन हो सकती है. इसके अलावा अफीम के 7 छोटे-छोटे पैकेट भी मिले हैं. एक मेड इन चाइना पिस्टल, 74 राउंड AK47, 4 मैगजीन, मैगजीन के साथ 9 एमएम पीएट्रो ब्रेटा और 9 एमएम के 12 राउंड्स साथ ही एक शॉल, मफलर और विंटर कैप भी बरामद की गई है.