दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाहरी दिल्ली के रणहौला में एक शख्स की हत्या, पार्क से बरामद हुआ शव - दिल्ली अपराध समाचार

दिल्ली के रणहौला इलाके से एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. सर पर किसी चीज से वार करके हत्या की गई है. हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. one person murdered in ranhola

delhi crime news
रणहौला में एक शख्स की हत्या

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2023, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रणहौला थाना इलाके में शनिवार सुबह एक शख्स की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बिगू साह के रूप में हुई है. वह बापरोला वार्ड के प्रधान एनक्लेव का रहने वाला था. सुबह-सुबह उसकी बॉडी यहां के पार्क में मिली है. सर पर किसी चीज से वार करके हत्या की गई है.

सूचना मिलते ही मौके पर पीसीआर की टीम, थाना से पुलिस की टीम पहुंची और छानबीन शुरू कर दिया. मौके पर क्राइम टीम को भी बुलाया गया. अभी पुलिस और क्राइम टीम छानबीन कर रही है. हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. बॉडी को पोस्टमार्टम करने के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल भेजवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में कार चालक ने दांत से बाइक सवार की अंगुली काटकर की अलग, जानें पूरा मामला

हत्या की जानकारी फैलते ही आसपास लोगों की भीड़ पार्क में इकट्ठा हो गई. पुलिस ने मृतक के भाई को पूछताछ के लिए मौके पर बुलाया. जिससे पता चल सके कि इसका कोई आपसी दुश्मनी, पैसे के लेनदेन को लेकर या और कोई मामला तो नहीं था. हत्या की जानकारी मिलते ही मृतक बिगू साह के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक यह सब क्या हो गया. लोग पुलिस पर गुस्सा उतार रहे हैं उनका कहना है कि यहां पार्कों में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है, जिसकी वजह से इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं.

हत्या के इस मामले में रनहोला थाना के अलावा जिला के ऑपरेशन सेल की टीम को भी जांच के लिए लगा दिया गया है. उस रूट के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस टीम चेक कर रही है. जिससे आरोपियों के बारे में पुलिस को सुराग मिल सके.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के तिलक नगर में दो युवकों पर चलाई गई गोली, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details