नई दिल्ली:ओखला विधानसभा से मौजूदा आम आदमी पार्टी के विधायक और ओखला से प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने पब्लिक मीटिंग कर लोगों को 5 साल में हुए काम का ब्योरा दिया और पार्टी के कामों को बताकर दोबारा वोट देने की अपील की.
अमानतुल्लाह खान ने की पब्लिक मीटिंग ओखला से AAP प्रत्याशी की जनसभा
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दोबारा विश्वास जताते हुए ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. चुनाव प्रचार के चलते ओखला विधायक अब वोट अपील के लिए लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं.
लोगों से वोट की अपील
जनसभा कर AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान लोगों से आम आदमी पार्टी पर एक बार फिर विश्वास करने और जिताने के लिए समर्थन मांग रहे हैं. साथ ही ओखला विधानसभा में घर-घर जाकर और पब्लिक मीटिंग कर लोगों को ओखला में 5 सालों में किए अपने कामों का ब्योरा देकर उनसे वोट की अपील कर रहे हैं.
गिनाए AAP विधायक के काम
आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद प्रत्याशी महमूद अहमद ने अबुल फजल में पब्लिक मीटिंग के दौरान बताया कि किस तरह विधायक ने पिछले 5 सालों में बिना एक पैसा लिए लोगों की मदद की है. साथ ही इन पांच सालों में करीब 150 ट्रासफार्मर ओखला में लगवाये हैं.
उनका कहना है कि अमानतुल्लाह खान ने जो यहां की बिजली की दिक्कत थी, उसे दूर कर ओखला में 24 घंटे बिजली दी है. इसके साथ उन्होंने स्कूलों में अच्छी शिक्षा, अस्पताल में मुफ्त इलाज के लिए लोगों की मदद भी की है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने ओखला में कोई काम नहीं किया था.