दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 Summit: NSG और दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद विरोधी मॉक ड्रिल को लेकर किया पूर्वाभ्यास - G20 New Delhi summit

G-20 शिखर सम्मेलन से पहले संबंधित सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और प्रतिक्रिया समय की जांच के लिए मॉक अभ्यास आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में "एक्सरसाइज ऑल आउट" का आयोजन किया गया.

NSG
NSG

By

Published : Jul 7, 2023, 5:59 PM IST

नई दिल्ली:G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता इस बार भारत कर रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली में G20 की सुरक्षा को लेकर "एक्सरसाइज ऑल आउट" का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान एनएसजी कमांडो ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर आतंकवाद विरोधी मॉक ड्रिल को लेकर पूर्वाभ्यास किया. यह आयोजन राजधानी के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों, कन्वेंशन सेंटरों, सरकारी भवनों और अन्य स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है.

NSG और दिल्ली पुलिस का आतंकवाद विरोधी मॉक ड्रिल को लेकर पूर्वाभ्यास

एक्सरसाइज ऑल आउट-II:इसका उद्देश्य जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए संबंधित मानक संचालन प्रक्रियाओं को फिर से समीक्षा करना और सुरक्षा ग्रिड को बढ़ाना है. एनएसजी द्वारा दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से 40 स्थानों की पहचान की गई और लक्ष्यों की विस्तृत रेकी की गई. अभ्यास के दौरान, एनएसजी ने अपने स्वयं के अभ्यास और प्रक्रियाओं को मान्य करने के अलावा, स्थानीय प्रशासन, आतंकवाद विरोधी दस्तों और अन्य हितधारकों को उनके संकट प्रतिक्रिया तंत्र को बेहतर बनाने में भी सहायता की.

"एक्सरसाइज ऑल आउट" का आयोजन

मॉक ड्रिल में ये शामिल: अभ्यास में दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, एनडीआरएफ, विदेश मंत्रालय के जी-20 सचिवालय, संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कर्मचारियों के साथ-साथ क्यूआरटी और भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के कॉलम सहित सभी हितधारकों के बीच घनिष्ठ समन्वय शामिल था.

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और प्रतिक्रिया समय की जांच

बहु-एजेंसी समन्वय को बढ़ाने के समग्र उद्देश्य के साथ, अभ्यास में पारंपरिक आतंकी खतरों के साथ-साथ ड्रोन, स्नाइपर्स और सीबीआरएन के गैर-पारंपरिक खतरों से निपटने पर विशेष जोर दिया गया. एनएसजी ने सीबीआरएन खतरे में काम करने के लिए अपनी क्षमताओं को उन्नत किया है. हाल ही में जून 2023 में दो सप्ताह के विषय वस्तु विशेषज्ञता विनिमय (एसएमईई) प्रशिक्षण के लिए अमेरिका और भारतीय सेना के एसओएफ के साथ अभ्यास किया था.

ये भी पढ़ें:G-20 Summit: पुराना किला में होंगे G-20 के कई कार्यक्रम, विदेशी मेहमानों के लिए किए जा रहे खास इंतजाम

एनडीआरएफ, सीबीआरएन इकाइयां, वायु सेना, सीबीआरएनडी संस्थान और एनएसजी ने संयुक्त रूप से इसका संचालन किया. अभ्यास के दौरान बम की स्थिति को बेअसर करने के बारे में बताया गया. इस प्रकार के अभ्यास शिखर सम्मेलन शुरू होने तक समय-समय पर किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:G-20 Summit: असिता में विदेशी मेहमानों के साथ उपराज्यपाल ने किया नेचर वॉक, दिल्ली के ईको सिस्टम को सराहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details