नई दिल्ली:नजफगढ़ कीकरीब 40 साल पुरानी सब्जी मंडी को लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए वहां से शिफ्ट कर दिया गया. इसे बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में स्थित अनाज मंडी के सामने शुरू कर दिया गया है.
इस मंडी के कारण ट्रैफिक और भीड़ की समस्या उत्पन्न होने लगी थी, जिसके बाद इसे अनाज मंडी के सामने लगवाने का फैसला लिया गया.
ड्रोन से रखी जा रही निगरानी
मौके पर मौजूद एसीपी विजय सिंह यादव ने बताया कि यहां पर सोशल डिस्टेंस के लिए गोल सर्कल बनाए गए हैं और मंडी में एक बार में सिर्फ एक ही ग्राहक को जाने की इजाजत दी गई है. मंडी में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. बाबा हरिदास नगर एसएचओ जगतार सिंह की पुलिस टीम को मंडी में लगातार चेकिंग के लिए लगाया गया है.
यहां पुलिस के साथ-साथ सिविल डिफेंस के जवान भी लगाए गए हैं. ये लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए जागरूक करते हैं.