नई दिल्ली: नजफगढ़ थाना पुलिस ने दिल्ली देहात इलाके में युवती से सरेआम मोबाइल की झपटमारी करने वाले एक लुटेरे सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि और सिकंदर के रूप में हुई है. ये दोनों निहाल विहार और सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले हैं. उनके पास से छीना गया मोबाइल भी बरामद किया गया है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रवि पर पहले से निहाल विहार और नांगलोई थाने में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. इसने अब दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में वारदात को अंजाम देने शुरू कर दिया था. आरोपी पिछले महीने 21 अगस्त को नजफगढ़ इलाके में एक युवती से मोबाइल छीनकर फरार हो गया था. घटना के समय वह नजफगढ़ की ओल्ड ककरोला रोड होते हुए अपने घर जा रही थी.
Delhi Crime: युवती से सरेआम मोबाइल छीना, नजफगढ़ पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को किया गिरफ्तार - Delhi crime news
युवती से सरेआम मोबाइल छीनने के मामले में नजफगढ़ थाना पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से लुटेरे सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
Published : Sep 28, 2023, 12:37 PM IST
इस दौरान बाइक सवार एक बदमाश पीछे से पहुंचा और युवती का मोबाइल झटके से छीनकर फरार हो गया. युवती की शिकायत पर नजफगढ़ थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू की थी. एक महीने से ज्यादा की मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया.
एसएचओ अजय कुमार की देखरेख ने में हेड कांस्टेबल परमजीत, सुमित और हवा सिंह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इस लुटेरे और रिसीवर को पकड़ा. सुल्तानपुरी इलाके से रिसीवर को पकड़ने के बाद उसकी निशानदेही पर फिर पुलिस टीम ने झपटमार को भी गुरुग्राम में छापा मारकर दबोच लिया.
आगे की पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली पुलिस का घोषित बैड करेक्टर है और उसके ऊपर निहाल विहार सहित दूसरे इलाकों में मामले दर्ज हैं. पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, ट्रांसजेंडर की मदद से लोगों को फंसाकर करते थे लूट