दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़: चीन के खिलाफ नहीं थम रहा गुस्सा, लोगों ने सामान का किया बहिष्कार - बीजेपी प्रदर्शन

लद्दाख बॉर्डर पर शहीद हुए भारतीय जवानों को लेकर देशभर में गुस्सा है, जिसको लेकर चीन का विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में आज नजफगढ़ के गांवों में चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया.

najafgarh people boycott chinese goods and burninge ffigy of chinese president jinping
नजफगढ़ प्रोटेस्ट

By

Published : Jun 27, 2020, 4:41 PM IST

नई दिल्लीः भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद लोगों में चीन के खिलाफ काफी गुस्सा है. जिसको लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में नजफगढ़ के गांवों में भी चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध-प्रदर्शन में महिला, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी ने हिस्सा लिया.

जिनपिंग का पुतला फूंका

इन इलाकों में हुआ प्रदर्शन

नजफगढ़ के रावता मोड़ पर मलिकपुर, सुरहेड़ा, उज्वा, ईसापुर, समसपुर, काजीपुर और जाफरपुर के लोगों ने चीनी सामानों का बहिष्कार किया और रैली निकाली. ग्रामीणों में चीन द्वारा भारतीय सीमा में अतिक्रमण और सैनिकों पर हमले के कारण आक्रोश हैं.

इस दौरान लोगों ने चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी फूंका. रैली बीजेपी के ईसापुर वार्ड के मंडल अध्यक्ष, नजफगढ़ उत्थान संघ के अध्यक्ष अनिल डागर और स्वदेशी जागरण मंच के राहुल भारत के मार्ग दर्शन में संपन्न हुई.

कार्यक्रम में उज्वा गांव के मनोज राजपूत चोटीवाला, दिनेश डागर, ईसापुर से साहिल मालिक, सुरहेड़ा से अनिल भारती सम्मिलित हुए. महिलाओं की तरफ बीजेपी नेत्री ललिता शर्मा और बच्चों में भावना डागर ने चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details