नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के द्वारका विधानसभा में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कारगिल दिवस पर पौधारोपण किए. नगर वन चिल्ड्रन पार्क सागरपुर में विधायक ने महिलाओं और बच्चों के साथ वन महोत्सव में शामिल हुए और पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया.
ज्ञात रहे कि इस नगर वन चिल्ड्रन पार्क को समाजसेवी संस्थाओं और आरडब्ल्यूए ने मिल कर हरा भरा किया किया है. इस दौरान विधायक विनय मिश्रा ने बताया कि उनके पिता महाबल मिश्रा का सपना था कि पार्क को हरा-भरा बनाएं.
विधायक विनय मिश्रा ने किया पौधारोपण 'द्वारका बनाएंगे प्रदूषण मुक्त'
विधायक ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी कारगिल दिवस के साथ वन महोत्सव भी मना रही है. शहीदों की याद में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नाम पर पौधा लगाया है. द्वारका विधानसभा को पूरा प्रदूषण मुक्त बनाना है.
वन महोत्सव भी मनाया
आप कार्यकर्ता अमित कनोजिया ने बताया कि इस साल कारगिल दिवस के मौके पर नगर वन चिल्ड्रन पार्क में शहीदों की याद में पौधारोपण किया गया, ताकि नई पीढ़ी को शुद्ध हवा और गर्मी में छांव मिल सके. पूर्व निगम प्रत्याशी सिम्मी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरफ से दिल्ली में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. द्वारका सागरपुर में पौधे लगाने कार्यक्रम चल रहा है.
इस वन महोत्सव में द्वारका अध्यक्ष उमेश शर्मा, मनोज भारद्वाज, राजेश, यादव, अमित ठाकुर, मीना वर्मा, पप्पू सोंलकी, चेतन शर्मा, उपुल राव, हरीश अग्रवाल सहित आरडब्ल्यूए की टीम भी मौजूद रही.