दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी बन कर आए बदमाशों ने बिल्डर के कार्यालय में की लूटपाट, शिकायत दर्ज - पुलिसकर्मी बताकर लूटपाट करने का मामला

दिल्ली पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद वेस्ट जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला विकासपुरी इलाके का है, जहां एक बिल्डर के कार्यालय में बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने प्रबंधक को यह कहकर धमकाया की बिल्डर गलत काम कर रहा है.

delhi crime news
दिल्ली में बिल्डर के कार्यालय में लूट

By

Published : Feb 14, 2023, 10:36 AM IST

नई दिल्ली :दिल्ली केविकासपुरी इलाके में एक बिल्डर के कार्यालय में खुद को पुलिसकर्मी बताकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने बिल्डर के प्रबंधक को धमकाया और कर्मचारियों से मारपीट कर 7 लाख रुपये लूट लिए. आरोपी गलत काम करने की बात कहकर उन्हें धमका रहे थे. पीड़ित की शिकायत पर विकासपुरी थाना पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की धड़पकड़ में जुट गई है.

वेस्ट जिले के विकासपुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विपिन गुप्ता पेशे से बिल्डर हैं. उनका विकासपुरी सी ब्लॉक में दफ्तर है. उनके यहां मैनेजर का काम करने वाले राहुल जैन बिल्डर के दफ्तर में थे. राहुल ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले शाम को वह अन्य कर्मचारियों के साथ कार्यालय में मौजूद थे. तभी पांच लोग कार्यालय में आए. उन लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और एक के हाथ में पुलिस की फाइल थी. एक ने पूछा कि राहुल जैन कौन है.

ये भी पढ़ें :नोएडा में गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़, गोली लगने से आरोपी घायल

राहुल के बताने पर कुछ लोग उसे एक कमरे में ले गए, जबकि अन्य लोग कर्मचारियों के पास खड़े रहे. आरोपियों ने कहा कि वह उल्टा सीधा काम करता है. राहुल के मना करने पर उन लोगों ने कहा कि वह उसे कार्यालय ले जाकर पूछताछ करेंगे. इसके बाद सभी राहुल को उसकी ही कार में बैठाकर एक रेस्टोरेंट के पास ले गए. आरोपियों ने राहुल के कार्यालय में मौजूद अपने साथियों से कहा कि वहां जितने पैसे हैं उन्हें लेकर आ जाए. इसके बाद आरोपियों ने बुढ़ेला पार्क के पास राहुल को छोड़ दिया. वापस कार्यालय पहुंचने पर पता चला कि आरोपी के साथी कार्यालय में रखे सात लाख रुपये लेकर चले गए.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: एनडीएमसी 14 से 26 फरवरी तक करने जा रही ट्यूलिप महोत्सव का आयोजन

इस घटना के बाद राहुल काफी डर गया था. उसने पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की थी. तीन दिन के बाद वह थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. पुलिस ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details