नई दिल्ली: राजधानी में मंगलवार रात उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में एक नाबालिग लड़के की हत्या कर दी गई. यह वारदात संजय बस्ती, गोल मार्केट इलाके में हुई. मृतक लड़के की उम्र 16 साल के आसपास बताई जा रही है. उसके परिवार का आरोप है कि पांच से सात लड़कों ने पहले उसकी पिटाई की, जिसके बाद चाकू मारकर हत्या कर दी.
बताया गया कि जागरण के लिए चंदे की पर्ची काटने के दौरान विवाद हुआ था, जिसके चलते यह हत्या की गई. चाकू से घायल होने के बाद नाबालिग लड़के को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसका काफी खून बह चुका है. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले में डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया की शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि मृतक लड़के और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर पुरानी दुश्मनी थी, जिसके कारण इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ था. उसी समय कुछ लोगों ने मिलकर लड़के को चाकू मारा. मामले में एफआईआर दर्ज दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है. बताया गया कि इनमें कुछ नाबालिग लड़के भी शामिल हैं. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-Crime Against Women In NCR: गाजियाबाद में युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, हिरासत में आरोपी
यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती को मारा चाकू, शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर पहले भी दी थी जान से मारने की धमकी