नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली की लाईफलाईन बन चुकी मेट्रो के यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक जरूरी सूचना जारी की है, जिसमें डीएमआरसी ने मेंटेनेंस वर्क को लेकर प्रभावित होने वाले मेट्रो लाईन और स्टेशनों के बारे में जानकारी साझा की है. इस मेंटेनेंस वर्क की वजह से रविवार को दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर मेट्रो की सेवाएं बाधित (Metro operations will be disrupted) रहेंगी. यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए मेट्रो ने यात्रियों से सूचना के अनुसार अपनी यात्रा का समय निर्धारित करने की अपील की है.
रविवार को द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच निर्धारित ट्रैक मेंटेनेंस के लिए मेट्रो परिचालन की सुविधाएं बंद रहेंगी. इस वजह से मोती नगर मेट्रो स्टेशन को सेवाओं के बहाल होने तक बंद रखा जाएगा.
डीएमआरसी प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, रविवार सुबह 6 बजे से 7 बजे तक रमेश नगर से कीर्ति नगर सेक्शन तक मेट्रो ट्रैक के मेंटेनेंस का काम किया जाएगा, जिसके कारण इन रूट्स पर सेवाएं निलंबित रहेंगी. रविवार सुबह 7 बजे तक मोती नगर मेट्रो स्टेशन सेक्शन बंद रहेगा.