नई दिल्लीः दिल्ली में हर हॉस्पिटल से मौत की खबर आ रही है. कोरोना लोगों की बीच पूरी तरह फैल चुका है. पालम विधानसभा वार्ड से बीजेपी के पूर्व पार्षद, महरौली जिले के पूर्व अध्यक्ष विजय पंडित की गंगाराम हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. पत्नी सीमा पंडित भी पूर्व पार्षद हैं और वह भी कोरोना पॉजिटिव हैं और अभी उनका इलाज चल रहा है.
बीजेपी नेता विजय पंडित की कोरोना से मौत
दिल्ली के पालम में महरौली बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पंडित की कोरोना से मौत हो गई. वह निगम में नजफगढ़ जोन के चेयरमैन भी रहे चुके हैं.
पति और पत्नी दोनों हो गए कोरोना पॉजिटिव
महरौली जिले के बीजेपी पूर्व अध्यक्ष विजय पंडित पालम विधानसभा के वार्ड से पूर्व पार्षद भी रह चुके थे. साथ ही नजफगढ़ जोन निगम में चेयरमैन भी रह चुके थे. अभी वो दिल्ली प्रदेश बीजेपी कार्यकरणी के सदस्य के रूप में काम कर रहे थे. विजय पंडित 9 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उनका द्वारका स्थित महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. इस बीच पूर्व पार्षद सीमा पंडित भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं. परिजनों ने दोनों को गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान विजय पंडित की मौत हो गई. पूर्व सीमा पंडित का अभी इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट : ऑक्सीजन टैंकर रोकने वाले का नाम बताइए, हम उसे लटका देंगे
लॉकडाउन में बांटा था जरूरतमंदों को राशन
विजय पंडित ने 2020 के लॉकडाउन के दौरान ऑफिस पर जरूरतमंद लोगों को फ्री में राशन बांटा था. उनके करीबियों के अनुसार, वह मानव सेवा में हमेशा आगे रहते थे. राजनीति में किस्मत ने भी खूब साथ दिया. बीजेपी से टिकट लाकर 2007 में पहले खुद पार्षद बने. 2012 में महिला सीट आई. निर्दलीय के तौर पर पत्नि सीमा पंडित को पार्षद बनवाया. 2017 में फिर करीबी बीजेपी कार्यकर्ता को पार्षद बनवा दिया.