दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा के मेयर ने छठ घाट बनाने पर रोक लगायी ताे धरने पर बैठे 'आप' विधायक ने कहा- " ...यहां पर छठ पूजा होकर रहेगी." - दुर्गा पार्क में घाट का निर्माण पर राेक

छठ पूजा काे लेकर दिल्ली में राजनीति तेज है. भाजपा और आप के नेता खुद काे पूर्वांचलियाें का हमदर्द जताने का काेई भी माैका हाथ से जाने देना नहीं चाहते. इसी क्रम में द्वारका में असमंजस की स्थिति बन गयी.

घाट बनाने पर रोक
घाट बनाने पर रोक

By

Published : Nov 6, 2021, 5:17 PM IST

नई दिल्लीः डीडीएमए (DDMA) की अनुमति के बाद द्वारका में रहनेवाले पूर्वांचली दुर्गा पार्क में घाट का निर्माण करने पहुंचे तो उनलोगों के सामने एमसीडी (MCD) एक नई मुसीबत बन कर खड़ी हो गयी. लोगों का आरोप है कि एमसीडी (MCD) ने यहां पर छठ घाट बनाने पर रोक दिया. इसके विरोध में द्वारका के विधायक विनय मिश्रा धरने पर बैठ गए हैं. विधायक ने कहा, " मेरी जान ही क्यों ना चली जाए, यहां पर छठ पूजा हो कर रहेगी."



डीडीएमए से अनुमति मिलने के बाद दिल्ली के अंदर 1068 छठ घाटों को बनाया जाना था. इनमें द्वारका का दुर्गा पार्क भी रजिस्टर्ड घाटों में है. यहां पिछले 30 सालों से लोग छठ पूजा करते आ रहे हैं. शनिवार काे जब यहां गड्ढा खोद कर घाट बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू की गई तो कथित रूप से बेजेपी के मेयर के लोगों ने रोक दिया. लोगों का आरोप है कि मेयर के समर्थक उन्हें घाट का निर्माण नहीं करने दे रहे हैं, जबकि सालों से यहां पर पूजा होती आ रही है. इसके लिए गड्ढे खोद कर घाट बनाये जाते थे और फिर इन्हें भर दिया जाता था. गड्ढा खाेदे जाने से राेके जाने पर स्थानीय विधायक विनय मिश्रा दुर्गा पार्क पहुंचे. विराध में सैकड़ों लोग के साथ धरने पर बैठ गये.

क्या है मामला

पढ़ेंःयमुना नदी किनारे छठ पूजा करने पर रोक लगाए जाने का विरोध

पढ़ेंःनजफगढ़ में छठ घाटों की हुई सफाई, लोगों में भारी उत्साह


बता दें कि पिछले साल तक ये जमीन डीडीए (DDA)की थी. तब तक छठ पूजा को ले कर यहां के लोगों को कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन अब ये जमीन एमसीडी (MCD) काे चली गयी है और एमसीडी के मेयर ने घाट बनाने पर रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details