नई दिल्लीः डीडीएमए (DDMA) की अनुमति के बाद द्वारका में रहनेवाले पूर्वांचली दुर्गा पार्क में घाट का निर्माण करने पहुंचे तो उनलोगों के सामने एमसीडी (MCD) एक नई मुसीबत बन कर खड़ी हो गयी. लोगों का आरोप है कि एमसीडी (MCD) ने यहां पर छठ घाट बनाने पर रोक दिया. इसके विरोध में द्वारका के विधायक विनय मिश्रा धरने पर बैठ गए हैं. विधायक ने कहा, " मेरी जान ही क्यों ना चली जाए, यहां पर छठ पूजा हो कर रहेगी."
डीडीएमए से अनुमति मिलने के बाद दिल्ली के अंदर 1068 छठ घाटों को बनाया जाना था. इनमें द्वारका का दुर्गा पार्क भी रजिस्टर्ड घाटों में है. यहां पिछले 30 सालों से लोग छठ पूजा करते आ रहे हैं. शनिवार काे जब यहां गड्ढा खोद कर घाट बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू की गई तो कथित रूप से बेजेपी के मेयर के लोगों ने रोक दिया. लोगों का आरोप है कि मेयर के समर्थक उन्हें घाट का निर्माण नहीं करने दे रहे हैं, जबकि सालों से यहां पर पूजा होती आ रही है. इसके लिए गड्ढे खोद कर घाट बनाये जाते थे और फिर इन्हें भर दिया जाता था. गड्ढा खाेदे जाने से राेके जाने पर स्थानीय विधायक विनय मिश्रा दुर्गा पार्क पहुंचे. विराध में सैकड़ों लोग के साथ धरने पर बैठ गये.