दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मंगोलपुरी में तीन मंजिला जूते की फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - तीन मंजिला जूते की फैक्टरी में लगी भीषण आग

Delhi Fire Incident: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक जूते फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इसकी सूचना पाते ही मौके पर फायर की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

delhi news
जूते की फैक्टरी में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2023, 10:31 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मौके पर पहले आधा दर्जन फायर की गाड़ियां भेजी गई, लेकिन आग की हालत को देखते हुए दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां भेजी गई. फायर टेंडर के अलावा आग पर काबू पाने के लिए फोम टेंडर की भी यूज किया गया. क्योंकि जिस फैक्ट्री में आग लगी थी उसमें प्लास्टिक के और रबड़ के पदार्थ भरे हुए थे.

मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों को पता चला कि वहां पर जूता और शोल बनाने का काम होता है. बिल्डिंग बेसमेंट, ग्राउंड और ऊपर की तीन मंजिल पर बनी हुई थी. मौके पर डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एम. के चटोपाध्याय और सुमेश कुमार दुआ भी पहुंचे. लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 7:00 बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया. राहत की बात यह रही कि इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ. क्योंकि उस समय फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जब तक आग नहीं बुझी, तब तक वहां पर अफरातफरी का माहौल बना रहा.

ये भी पढ़ें :Delhi Fire: जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

यह फैक्ट्री 300 स्क्वायर मीटर में बनी हुई है. आग एक फ्लोर पर लगी थी, जो धीरे-धीरे करके दूसरे फ्लोर तक भी पहुंच गई. क्योंकि इसमें ज्वलनशील पदार्थ ज्यादा भरा हुआ था, इसलिए आग को कंट्रोल करने में फायर कर्मियों की टीम को समय लगा. फायर कंट्रोल रूम के अनुसार आधी रात 2:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. बताया गया की मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्टरी में आग लगी है. सुबह 6:30 बजे आग पर कंट्रोल किया गया और उसके बाद कूलिंग का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :Delhi Fire: नरेला में जूते की फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details