नई दिल्ली: नजफगढ़ इलाके में क्राइम की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ व्यापारियों ने थाना प्रभारी सुनील गुप्ता से मुलाकात की. व्यापारियों ने अपनी शिकायत में कहा कि बाजार में आए दिन छीना झपटी, पॉकेट मारी और लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं. आम लोग दहशत में हैं. नजफगढ़ में व्यापारी एसोसिशन ने थाना प्रभारी सुनील गुप्ता से मुलाकात की. इस मुलाकात में व्यापारियों ने मौजूदा क्राइम ग्राफ पर चिंता जताई.
नजफगढ़ में क्राइम-जाम ने किया जीना बेहाल, न्याय की उम्मीद लिए थाने पहुंचे लोग
वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में अपराध और जाम की वजह से बाजार के व्यापारी बहुत परेशान है. इसलिए वो नजफगढ़ थाने में थाना प्रभारी से मिलने पहुंचे.
व्यापारियों ने कहा कि बाजार में आए दिन छीना झपटी, पॉकेट मारी की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है और इन पर रोक नहीं लग पा रही है. दूसरी समस्या ये है कि जाम की वजह से आम लोगों को बहुत दिक्कतें आ रही है.
मार्केट एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि जाम की वजह से जो बाजार के भीतर चोरी, छीनाझपटी की वारदातें बढ़ गई हैं. जाम की वजह से लोग ठीक तरीके से खरीदारी नहीं कर पाते और सड़क पर भी लंबा जाम लगा रहता है.
व्यापारी हरेंद्र सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी से बाजार परिसर में पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा गया है.
थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि पुलिस उनकी सभी शिकायतों पर अमल करेगी. और जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस मुलाकात में व्यापारियों में सुरेंद्र छिल्लर, दीपक अरोड़ा, गोपी सिंगल, सुशील गोयल, विजय कुमार गुंबर, राम कुमार डागर, भारत बजाज व्यापारी शामिल रहे.