नई दिल्ली: चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लखनऊ कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने जेद्दा से आए एक यात्री को पकड़ा है. इसके पास से कस्टम अधिकारियों ने 200 ग्राम सोना बरामद किया है. जिसकी कीमत 10 लाख 41 हजार रूपए है.
ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान हुआ शक
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, इस यात्री पर कस्टम अधिकारियों को ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान शक हुआ. शक के आधार पर ली गई तलाशी में इसके पास से 200 ग्राम गोल्ड रिंग और गोल्ड कटपीस बरामद हुए. जिसे उसने अपने हैंड बैग में छिपा रखा था.
लखनऊ कस्टम ने जब्त किया 10 लाख से ज्यादा का सोना - लखनऊ कस्टम ने सोना किया जब्त
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने 10 लाख रुपए से ज्यादा का सोना जब्त किया है. कस्टम अधिकारियों ने जेद्दा से आए एक यात्री को कस्टडी में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
10 लाख का सोना जब्त
ये भी पढ़ें-चेन्नई कस्टम ने 85 लाख के सामान के साथ दो स्मगलरों को पकड़ा
सोना जब्त कर यात्री से पूछताछ जारी
कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है, जबकि यात्री से भी पूछताछ की जा रही है.