नई दिल्ली: राजधानी में रविवार आधी रात लिफ्ट फंसने की घटना सामने आई है. दरअसल राजेंद्र प्लेस इलाके की एक इमारत में लिफ्ट में एक साथ 10 लोग फंस गए. इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट को काटकर सोमवार सुबह 6:30 बजे लोगों को लिफ्ट से निकाला.
लिफ्ट जिस जगह फंसी, वहां 18 से 20 इंच मोटी दीवार थी. हालांकि फायरकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लिफ्ट में फंसे लोगों का हौसला बनाए रखा और लिफ्ट के ऊपरी हिस्से को सावधानी से काट कर लोगों को रेस्क्यू किया. इस दौरान लिफ्ट में कुछ लोग बहहवास भी हो गए. फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात पौने तीन बजे के आसपास राजेंद्र प्लेस से कॉल मिली थी कि कुछ लोग लिफ्ट में फंस गए हैं. इसके बाद मौके पर कनॉट प्लेस और प्रसाद नगर फायर स्टेशन से गाड़ियां भेजी गईं.