50 साल की महिला चोर गिरफ्तार, मेट्रो में करती थी जेबतराशी - मेट्रो पुलिस महिला चोर गिरफ्तार
मेट्रो पुलिस के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने मैट्रो में जेबतराशी करने वाले मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. जिससे 3 और मामलों का खुलासा हुआ है.
नई दिल्ली:मेट्रो पुलिस के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने मैट्रो में जेबतराशी करने वाले मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है और 3 मामलों का खुलासा भी किया है.
23 फरवरी को चुराया था मेट्रो में पर्स
DCP ने बताया की इस मामले में गिरफ्तार आरोपी 50 साल की महिला है. जिसका नाम लीला उर्फ मंजू बताया जा रहा है. इसके खिलाफ प्रगति मैदान मेट्रो थाना में मामला दर्ज किया गया था. आरोपी ने 23 फरवरी को ओडिसा के रहने वाले एक सख्स की पत्नी से मेट्रो में उसका पर्स चुरा लिया था. उस पर्स में गोल्ड चैन, ईयर रिंग भी रखे हुए थे.
IP इस्टेट में किया गया महिला को ट्रेप
ACP साउथ मेट्रो की देखरेख में SHO अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार की टीम ने जांच शुरू की. पुलिस टीम ने कई CCTV फुटेज चेक किया तो एक महिला को संदिग्ध पाया. उसके बाद IP इस्टेट मेट्रो स्टेशन पर महिला को ट्रेप कर लिया. उसके पास से चोरी का समान बरामद कर लिया.
भीड़-भाड़ वाले जगहों पर करती थी वारदात
पूछताछ में पता चला की यह महिला मैट्रो ट्रेन के अलावा स्टेशन, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़ भाड़ वाले जगह पर टारगेट करके महिलाओं का पर्स चुराती थी. इसकी गिरफ्तारी से कश्मीरी गेट, सरोजनी नगर, वसन्त विहार, प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन, राजौरी गार्डन में हुए हाल के मामलों के बारे में पता चला है और 3 अन्य मामलों का खुलासा हुआ है.