नई दिल्ली: एशिया की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली दिल्ली के तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई. वह बड़ा गैंगस्टर था, उस पर कई मामले चल रहे थे. रोहिणी कोर्ट में गैंगवार में गोगी की हत्या का भी इसपर आरोप था, उस समय यह मंडोली जेल में बंद था. इसकी हत्या फिल्मी स्टाइल में बेडशीट के सहारे ऊपरी मंजिल से नीचे छलांग लगाकर की गई है.
गोगी गैंग से चल रही थी इसकी दुश्मनी: गोगी की हत्या के पीछे टिल्लू का ही हाथ बताया जा रहा था. इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी टिल्लू की दुश्मनी हो गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कई बार उसे धमकियां दी थी. जिसके बाद टिल्लू को हाई सिक्योरिटी वाले तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 9 में रखा गया था. सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट में वकील की ड्रेस पहनकर आए दो हमलावरों ने जज के सामने गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी पर गोलियां बरसा दी थी. जिसमें गोगी की मौके पर ही मौत हो गई थी. इश हत्याकांड में सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया का नाम सामने आया था. हालांकि उस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर भी मारे गए थे.
टिल्लू ताजपुरिया पर चार बदमाशों ने किया था हमला: हत्या के मामले की पुष्टि करते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया पर 4 कैदियों ने हमला किया है. जिन कैदियों पर हमला का आरोप है उनकी पहचान दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान के रूप में हुई है. ये चारों गोगी गैंग से जुड़े हुए हैं. टिल्लू ग्राउंड फ्लोर पर रहता था और उसपर हमला करने वाले चारों आरोपी फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे. मौका देख कर इन कैदियों ने फर्स्ट फ्लोर पर बने सिक्योरिटी ग्रिल को काटा और फिर बेडशीट के सहारे ग्राउंड फ्लोर पर पहुंच गए. फिन इन कैदियों ने जेल में बने सुआ से टिल्लू पर हमला कर दिया. घायल सुनील उर्फ टिल्लू का जेल में ही शुरुआती इलाज किया गया. फिर वहां से दीन दयाल हॉस्पिटल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.