नई दिल्ली:जनकपुरी इलाके में एक मामूली सी कहासुनी के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया और बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस की जानकारी के अनुसार पीड़ित की पहचान का अंशुल (24) के रूप में हुई है और वह अपने परिवार के साथ वीरनगर सागरपुर में रहता है. अंशुल एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वहीं पीड़ित अंशुल ने पुलिस को बताया कि देर रात वह बाइक से डाबड़ी जा रहा था.
इसी दौरान रास्ते में पीछे से रवि नामक व्यक्ति ने रोक लिया और पीड़ित के साथ गाली गलौज करने लगा और जब पीड़ित अंशुल ने इसका विरोध करने की कोशिश की तो आरोपी ने चाकुओं से पीड़ित अंशुल के कमर पर हमला कर दिया और पीड़ित अंशुल जमीन पर गिर गया और मौके से आरोपी फरार हो गया और और इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस जनकपुरी को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
पीड़ित अंशुल के होश आने के बाद पीड़ित ने पुलिस को अपने साथ घटी पूरी घटना का बयान दिया और पुलिस ने पीड़ित अंशुल के बयान को दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं पीड़ित अंशुल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही पीड़ित अंशुल के छोटे भाई से आरोपी का झगड़ा हुआ था उस समय भी मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी.