नई दिल्ली: लॉकडाउन को लेकर जहां पुलिस लोगों को अपने आसपास सफाई रखने, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए जागरूक कर रही है. वही दूसरी तरफ पुलिस स्टेशन में भी सैनिटाइजर का प्रयोग हो रहा है. यह नजारा ख्याला पुलिस थाने का है.
कोरोना को लेकर ख्याला पुलिस कर रही लोगों को जागरूक
तापमान जांच के बाद ही एंट्री
आप देख सकते हैं कि पुलिस स्टेशन के गेट पर हाथ धोने के लिए साबुन और सैनिटाइजर रखा गया है. जिससे थाने में आने वाले व्यक्तियों को पहले साबुन से हाथ धोने के लिए कहा जाता हैं और उसके बाद सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाया जाता है.
इसके बाद तापमान मापने वाले थर्मामीटर से उन्हें चेक किया जाता हैं. इसके बाद ही उन्हें स्टेशन के अंदर एंट्री दी जाती है. वेस्ट दिल्ली के कई थानों में इस तरह के इंतजाम देखे गए हैं. इस तरह के इंतजाम करके पुलिस लोगों को संदेश दे रही है कि वह अपने घरों में भी जाएं तो पहले साबुन से हाथ धोकर ही जाएं.
सोशल डिस्टेंस है एकमात्र उद्देश्य
ख्याला थाने के एसएचओ कुंदन कुमार की टीम इलाके में भी चौकस नजर आ रही है और थाने में भी अपने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इसके पीछे एकमात्र उद्देश्य सोशल डिस्टेंस को बनाकर रखना है.