दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नाबालिग के पकड़े जाने से चोरी के दो मामलों का खुलासा

द्वारका के डाबड़ी पुलिस टीम ने चोरी के दो अलग अलग मामलों एक नाबालिग को पकड़ा है. नाबालिग के पास से सोने के 4 कड़े, चांदी की 11 चुटकी और 1 जोड़ी पायल बरामद की गई है.

juvenile apprehended with stolen jewellery in dabri dwarka
डीसीपी संतोष कुमार मीणा

By

Published : Dec 25, 2020, 10:00 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका जिला के डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने चोरी के दो अलग अलग मामलों का खुलासा करते हुए एक नाबालिग को पकड़ा है और इसके पास से चोरी की ज्वेलरी बरामद की गई. इसे लेकर डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को इस नाबालिग के बारे में जानकारी मिली थी.

डाबड़ी में चोरी के दो मामलों का खुलासा

डाबड़ी थाना एसएचओ हेमंत कुमार के देख-रेख में हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल अजय और प्रदीप की टीम ने मधु विहार बस स्टैंड पर पहुंचकर नाबालिग को पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से मंगलसूत्र, नोज पिन अंगूठी और झुमके बरामद किए गए जो डाबड़ी थाना इलाके से ही चुराए गए थे.

घर में छापेमारी के बाद अन्य ज्वेलरी बरामद

पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने इसकी निशानदेही पर इसके घर में छापेमारी कर सोने के 4 कड़े, चांदी की 11 चुटकी और 1 जोड़ी पायल बरामद की. नाबालिग के घर से बरामद हुई ज्वेलरी को दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए मलखाना में जमा करवा दिया गया है. जानकारी के अनुसार, इसके पकड़े जाने से डाबड़ी थाना इलाके में हुई चोरी के दो मामलों का खुलासा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः-डाबड़ी: चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details