नई दिल्लीः कोरोना वायरस से दिल्ली पुलिस के स्टाफ को सुरक्षित रखने के लिए वेस्ट द्वारका और आउटर जिले के सभी थानों में योगा सेशन आयोजित किए जा रहे हैं. जिससे पुलिस स्टाफ की इम्यूनिटी मजबूत हो. इस बारे में ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने योगा सेशन के शेड्यूल से अवगत कराया.
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के जवान कोरोना वायरस से लड़ने के लिए फ्रंट लाइन में खड़े हैं, क्योंकि वह दिन भर अलग-अलग इलाकों में पिकेट चेकिंग और पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. इसलिए उनके संक्रमित होने का खतरा सबसे अधिक रहता है.
पुलिस के ट्रेंड योगा इंस्ट्रक्टर ही सिखाते हैं