नई दिल्ली:कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ने के लिए देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं इस दौरान सभी स्कूल, विश्वविद्यालय और कार्यस्थल को बंद कर दिया गया है. बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.
JNUSU ने दाखिले के आवेदन की तारीख बढ़ाने की रखी मांग वहीं लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) ने आवेदन प्रक्रिया की तारीख को बढ़ाने की मांग करते हुए कुलपति को पत्र लिखा है. बता दें कि जेएनयू में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है.
आवेदन प्रक्रिया में छात्रों को हो रही है परेशानी
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वहीं इच्छुक छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) और जेएनयू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान रखते हुए देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया. जिसकी वजह से कई छात्रों को आवेदन करने में परेशानी हो रही है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए जेएनयू छात्र संघ ने जेएनयू के कुलपति प्रो. एम. जगदीश कुमार को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने आवेदन करने की तारीख और प्रवेश परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है.
31 मार्च है आवेदन की अंतिम तारीख
बता दें कि 31 मार्च जेएनयू में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है. वहीं दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 11 मई से 14 मई तक आयोजित कराई जाएगी. छात्र संघ का कहना है कि लॉकडाउन होने की वजह से छात्र फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. प्रशासन को इन बातों को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तारीख बढ़ानी चाहिए.
बता दें कि इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को आवेदन की तारीख और प्रवेश परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर एक पत्र लिखा था.