नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की स्थापना के 70 साल पूरे हो गए हैं. एबीवीपी के स्थापना की 70वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर एबीवीपी जेएनयू इकाई में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
इतना ही नहीं एबीवीपी के 70 साल में किए गए कार्यों पर एक डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस डॉक्यूमेंट्री में पिछले 70 सालों में एबीवीपी के द्वारा किए गए कार्यों और संघर्षों को दिखाया गया. इस दौरान एबीवीपी से जुड़े जेएनयू के छात्र मौजूद रहे.
ABVP स्थापना की 70वीं वर्षगांठ आज
हफ्ते भर चलेंगे कार्यक्रम
एबीवीपी की स्थापना साल 1949 में हुई थी. आज इसकी स्थापना के 70 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर देश के बड़े शिक्षण संस्थानों में से एक जेएनयू में खास कार्यक्रम अगले 1 हफ्ते तक आयोजित किए जाएंगे.
कई उतार-चढ़ाव देखें ABVP ने
दरअसल, एबीवीपी ने अपने 70 सालों के इतिहास में कई उतार-चढ़ाव देखें है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी देश की सत्ता पर लगातार दूसरी बार काबिज हुई है. वहीं कई राज्यों में भी वह सत्ता में है. इससे एबीवीपी वहां भी मजबूत हुई है जहां जेएनयू में दशकों तक वाम मोर्चे का दबदबा रहा. एबीवीपी जेएनयू में भी अपनी पैठ जमाने में कामयाब हुई है.
ABVP स्थापना की 70वीं वर्षगांठ आज टॉपर छात्र भी होंगे शामिल
एबीवीपी से जुड़े छात्र नेता का कहना है कि हम राष्ट्रवाद की अलख जगाने के लिए विद्यार्थी परिषद के योगदान को नहीं भुला सकते हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में हम कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. यह स्थापना दिवस कार्यक्रम जेएनयू कैंपस में सप्ताह भर चलेगा. जिसमें संस्कृति कार्यक्रम मैराथन व्याख्यान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग लेंगे वही. जेएनयू के टॉपर छात्र भी इसमें शामिल होंगे.
बीजेपी की छात्र इकाई है ABVP
एबीवीपी भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई है और देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, इससे एबीवीपी से जुड़े छात्र बहुत उत्साहित हैं और, इस कार्यक्रम को बड़े हर्षोल्लास से मना रहे हैं.