नई दिल्ली: आजादी के अमृत महोत्सव पर शुरू हुई साइकल रैली में शामिल आईटीबीपी के जवानों ने आज पंजाब के संगरूर इलाके में पहुंच कर शहीद उधम सिंह की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. हिमाचल प्रदेश के बबेली इलाके से आईटीबीपी के जवानों ने इस साइकल रैली की शुरुआत की थी. जिसे शिमला के डीआईजी प्रेम सिंह ने झंडी दिखा कर रवाना किया था.
बता दें कि आईटीबीपी की ये साइकल रैली जलियांवाला बाग होते हुए राजघाट तक जाएगी. इस रैली का समापन 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पर होगा. इस दौरान ये पंजाब के कई शहरों से होते हुए दिल्ली तक पहुंचेगी. इससे पहले आज पंजाब के संगरूर पहुंच कर आईटीबीपी के साइकल रैली में शामिल जवानों ने शहीद उधम सिंह की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बैंड डिस्प्ले किया.
शहीद उधम सिंह की समाधि पर श्रद्धांजलि. ये भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा ने किया नवभारत मेला का आयोजन
आपको बता दें कि आजादी के 75वें साल को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. जिसे लेकर देश भर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आईटीबीपी के जवानों ने साइकल रैली निकाली. जो शिमला से शुरू होकर पंजाब के जलियांवाला बाग से होते हुए दिल्ली के राजघाट पर खत्म होगी.
बता दें कि शहीद उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हॉल में जनरल डायर को गोलियां मारी थीं. डायर को दो गोलियां लगीं और उसकी तत्काल मौत हो गई. इसके बाद उधम सिंह ने अपनी गिरफ्तारी दी. उन पर मुकदमा चला और 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी बताते हुए 31 जुलाई 1940 को पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई.