नई दिल्ली : दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में सेशन 2023-24 में आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. निजी संस्थानों में प्रबंधन कोटे से दाखिले के लिए अब छात्र पोर्टल के अलावा संबंधित संस्थानों में 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तिथि 4 अगस्त थी. आवेदन के लिए पंजीकरण शुल्क 25 हजार रुपए है. प्रबंधन कोटे से दाखिला नहीं मिलने पर जमा किए 25 हजार में से 20 हजार रुपए वापस होंगे.
आवेदकों की मांग पर बढ़ाई गई सीटेंःयूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने कहा कि आवेदकों की मांग पर आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है, जो उम्मीदवार किसी वजह से यूनिवर्सिटी के निजी संस्थानों में सीधे पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं, वो यूनिवर्सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. दिल्ली से बाहर के उम्मीदवारों को भी यूनिवर्सिटी की इस पहल से फायदा होगा.
यूनिवर्सिटी के विभिन्न एकेडमिक प्रोग्राम में उपलब्ध प्रबंधन कोटे का विवरण यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध है. निजी संस्थान प्रबंधन कोटे की सीट के बारे में अच्छे से बताएं ताकि इस कोटे से दाखिले के इक्छुक आवेदक इससे वंचित न रहें. संस्थान में दाखिला सीयूईटी या अन्य नेशनल लेवल की परीक्षा को उत्तीर्ण किए हुए आवेदकों को उनके द्वारा चुने प्रोग्राम के लिए निर्धारित मेरिट पर दिया जाएगा.