नई दिल्ली/गाजियाबाद:एक तरफ राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर माता सीता के लिए अभद्र टिप्पणी की गई. इसके बाद पुलिस त्वरित एक्शन में आई और तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया पर इस समय पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अगर किसी ने भी गलत हरकत करने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी.
मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है, जहां सोशल मीडिया पर चल रही कन्वर्सेशन के दौरान एक व्यक्ति ने माता सीता के लिए अभद्र टिप्पणी की. इसके बाद सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. एसीपी के मुताबिक मामले में तुरंत गिरफ्तारी कर ली गई है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें :भगवान राम के 'मांसाहारी' होने की टिप्पणी को लेकर आव्हाड के खिलाफ तीन और प्राथमिकियां दर्ज
पुलिस का कहना है कि वह गलत पोस्ट डिलीट करवा दिया गया है. एसीपी के मुताबिक, 15 जनवरी को थाना नंदग्राम क्षेत्र से संबंधित एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ. इसमें एक धर्म के आराध्य के प्रति अपमान जनक टिप्पणी की गई. उक्त प्रकरण की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और जिस व्यक्ति ने यह टिप्पणी की है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आवश्यक कायर्वाही की जा रही है.
इस समय देश भर में राम मंदिर को लेकर उत्साह का माहौल है. मगर असामाजिक तत्वों को लेकर सतर्कता जरूरी है. इसलिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखा है ताकि कोई जानबूझकर सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने का प्रयास ना कर सके.
ये भी पढ़ें :विनोद तावड़े और रामबीर बिधूड़ी ने दिल्ली के मंदिर में लगाया झाड़ू, पीएम मोदी के आह्वान के बाद चलाया जा रहा सफाई अभियान