नई दिल्ली : इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाना पुलिस टीम ने 11 लोगों को पकड़ा है. ये लोग भारतीय इमिग्रेशन को फर्जी डॉक्यूमेंट दिखाकर कनाडा जाने का प्रयास कर थे. इनमें से 2 एजेंट और 9 श्रीलिंका के नागरिक हैं. लीगल कारवाई के बाद सभी नौ श्रीलंकाई नागरिक को और इनको फर्जी डॉक्यूमेंट उपलब्ध करवाने वाले दोनो एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एयरपोर्ट पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई के तहत इस वर्ष के सितंबर में कुल 11 शातिर एजेंटों को गिरफ्तार किया है. ये एजेंट लोगों को विदेश भेजने के नाम पर इनके साथ धोखाधरी करते हैं.
फर्जी यात्रा दस्तावेज के साथ गिरफ्तार: आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट इमिग्रेशन ने 9 श्रीलंकाई नागरिकों को भारत से कनाडा जाने की कोशिश करते हुए फर्जी यात्रा दस्तावेज के साथ पकड़ा था. जांच में सामने आया था कि सभी के पासपोर्ट पर लगे वीजी स्टीकर फर्जी थे. इमिग्रेशन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. फर्जी दस्तावेज और यात्रा की व्यवस्था कराने वाले दो एजेंटों को दिल्ली और पंजाब में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.
इमिग्रेशन रैकेट के खिलाफ अभियान पुलिस ने बताया कि आईजीआई थाना पुलिस की टीम लगातार यात्रियों को धोखा देकर फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करवाकर विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाले इमिग्रेशन रैकेट के खिलाफ अभियान चलाती रहती है. एसीपी आईजीआई वीरेंद्र मोर की देखरेख में एसएचओ यशपाल सिंह, एसआई सावेन और हेडकांस्टेबल बिरजू की टीम ने जांच करते हुए सितंबर माह में ही अलग-अलग 8 मामलों में कुल 11 एजेंटों को गिरफ्तार किया है. इस साल जांच टीम ने अब तक कुल 103 मामलों में पकड़े गए आरोपियों को दोषी ठहराया है.