दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यौन उत्पीड़न के मामले में IGI एयरपोर्ट के दो अफसर गिरफ्तार - DCP Rajeev Ranjan

आईजीआई एयरपोर्ट के लाउंज महाप्रबंधक और उसके सहयोगी ड्यूटी मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर एयरपोर्ट के लाउंज में कार्यरत एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

IGI Airport lounge general manager arrested in sexual harassment case
आईजीआई एयरपोर्ट यौन उत्पीड़न

By

Published : Jul 11, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 5:00 PM IST

नई दिल्लीःआईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थित लाउंज के महाप्रबंधक और उसके सहयोगी ड्यूटी मैनेजर को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल लाउंज में कार्यरत 26 वर्षीय महिला ने लाउंज के महाप्रबंधक और उनके सहयोगी ड्यूटी मैनेजर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

आईजीआई एयरपोर्ट के लाउंज महाप्रबंधक गिरफ्तार

महिला को 6 महीने से परेशान करने का आरोप

महिला ने आरोप लगाया है कि ये लोग पिछले 6 महीने से उसे परेशान कर रहे थे. इतना ही नहीं ये लोग उसे अपने ऑफिस में अकेले बुलाने के बाद, उसके सामने भद्दे कमेंट भी करते थे. जब महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, तो आरोपियों ने महिला को इसका बुरा परिणाम भुगतने और नौकरी से निकालने की धमकी देना शुरू कर दिया.

सहयोगी ड्यूटी मैनेजर में भी गिरफ्तार

जिसके बाद आईजीआई पुलिस ने लाउंज के महाप्रबंधक विनय त्यागी और सहयोगी ड्यूटी मैनेजर विनोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आईजीआई एयरपोर्ट जिले के डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार पीड़ित महिला टर्मिनल 3 स्थित लाउंज के खाने-पीने के स्टॉल पर फूड एंड बेवरेज असिस्टेंट के रूप में काम करती है.

Last Updated : Jul 16, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details