दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीमा सुरक्षा बल के 18वें अलंकरण समारोह पर गृहमंत्री द्वारा सीमा प्रहरियों का अलंकरण

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 18वें अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल हुए. इस मौके पर गृह सचिव अजय भल्ला (Ajay Bhalla) भी शामिल हुए.

Home Minister Amit Shah attends BSF 18th Investiture Ceremony
बीएसएफ का अलंकरण समारोह

By

Published : Jul 17, 2021, 7:46 PM IST

नई दिल्ली:सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 18वें अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुए समारोह में BSF के वीर जवानों व अधिकारियों को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा वीरता पदकों से अलंकृत किया गया.

बीएसएफ के कुल 23 सदस्यों को पदकों से अलंकृत किया गया, जिसमें 12 सदस्यों को वीरता के लिए पुलिस पदक और 11 सदस्यों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (Police Medal) से अलंकृत किया गया.

बीएसएफ का अलंकरण समारोह

ये भी पढ़ें-सीमा सुरक्षा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय में मुख्य मुद्दा बना : गृह मंत्री

इस मौके पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, केंद्रीय बलों के पूर्व सेवानिवृत्त महानिदेशक, महानिरीक्षकगण व केंद्रीय मंत्रालयों के अधीन विभिन्न विभागों में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे.
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया गया.

ये भी पढ़ें-IPS राकेश अस्थाना ने संभाला सीमा सुरक्षा बल के 27वें महानिदेशक का पदभार

ये भी पढ़ें-नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, बीएसएफ का जवान घायल, पत्नी-बच्चे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details