नई दिल्ली: होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक का प्रतीक माना जाता है. जहां होलिका दहन से सभी बुराईयों का नाश होता है. ऐसे में यह प्रथा भक्त प्रहलाद और उसकी बुआ होलिका की कथा से जुड़ी हुई है.
होलिका दहन में शामिल हुए सैकड़ों लोग, अधिकारियों ने दी मुबारकबाद - delhi
पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी नागल राय इलाके में हमेशा की तरह परम्परा गत तरीके से होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में इलाके के लोग मौजूद रहे और एक दूसरे हो होली की मुबारकबाद दी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल और आलाधिकारी भी पहुंचे, जिसके बाद शांतीपूर्वक होलिका दहन किया गया.
मायापुरी के होलिका दहन में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग
होली एक ऐसा त्योहार है जहां बिना किसी जात-पात के हर धर्म के लोग इसे मनाते हैं. ऐसे में पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी के नागल राय में भी बुधवार देर शाम होलिका दहन किया गया, जहां इलाके के आरडब्लूए के सदस्यों समेत सैकड़ों लोगों ने होलिका की पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया.
साथ ही इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल और आलाधिकारी भी वहां पहुंचे, जिसके बाद शांति पूर्वक होलिका दहन किया गया.