दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गर्मी ने डाला नेशनल हैंडलूम एक्सपो के बिजनेस पर असर, नहीं पहुंच रहे ग्राहक

दिल्ली में आयोजित नेशनल हैंडलूम एक्सपो का समापन आगामी 31 मई को होने वाला है. इस बार एक्सपो में काफी कम बिजनेस हुआ है. ऐसे में दुकानदारों में काफी निराशा है. उनका कहना है कि तेज गर्मी की वजह से ग्राहक अपने घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर....

इस बार नेशनल हैंडलूम एक्सपो का बिजनेस कम हुआ
इस बार नेशनल हैंडलूम एक्सपो का बिजनेस कम हुआ

By

Published : May 27, 2022, 9:30 PM IST

नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी स्थित दिल्ली हाट में "नेशनल हैंडलूम एक्सपो" का आयोजन किया गया है. ये एक्सपो 18 मई से शुरू हुआ था, जिसका समापन 31 मई को होगा. इस एक्सपो में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के कई तरह के और अनूठे सामानों की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है. लेकिन इस बार एक्सपो में ग्राहकी कम होने से दुकानदारों में काफी निराशा हैं.


इस नेशनल हैंडलूम एक्सपो में हैंडलूम और हैण्डीक्राफ्ट के सामानों और कपड़ों की प्रदर्शनी लगाकर बेचने के लिए रखी गयी है. जिसमें दिल्ली, बनारस, बंगाल, आसाम, मणिपुर जैसे कई राज्यों के हैंडलूम और हैंडक्राफ्ट के कारीगरों के द्वारा बनाए गए साड़ी, जैकेट, शॉल, शर्ट, कुर्तों के अलावा कई तरह की ज्वैलरी, हैंडबैग और एक्सेसरीज रखे गए हैं.

दिल्ली में नेशनल हैंडलूम एक्सपो
दिल्ली हाट अपने आप में अनूठी और पारंपरिक कपड़ों-एक्सेसरीज के लिए मशहूर हैं. यह एक्सपो इस पहचान को और भी मजबूत और बढ़ावा देने के लिए लोकप्रिय है. इसी उम्मीद से यहां इस एक्सपो का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार एक्सपो फीका नजर आ रहा है. अपने राज्यों और संस्कृति से जुड़े कपड़ों-सामानों की प्रदर्शनी लगाने वाले प्रतिनिधि भी खास उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में देश के पहले हैंप एक्सपो का आयोजन, पहली बार हैंप प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनियां आईं एक मंच पर


इसका प्रमुख कारण खरीदारों का एक्सपो में नहीं पहुंचना हैं. अलगे चार दिनों में यानी 31 मई को एक्सपो का समापन हो जाएगा. पिछले सालों की अपेक्षा इस बार काफी कम बिजनेस हुआ है. दुकानदारों का कहना है कि उनके अनुमान के मुताबिक इस बार काफी कम ग्राहक पहुंचे हैं. दरअसल, दिल्ली हाट का समय सुबह 11 से शाम 8 बजे तक होता है. इन दिनों दिल्ली में काफी गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग अपने घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. थोड़े बहुत ग्राहक शाम सात बजे आते है. तब तक एक्सपो का बंद होने का समय हो जाता है.

चार दिन में नेशनल हैंडलूम एक्सपो का समापन

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details