नई दिल्ली:भारत की जीत के लिए जगह-जगह पर विशेष व्यवस्था की गई है. पूरे देश में एक तरफ छठ पूजा का जश्न तो दूसरी तरफ क्रिकेट वर्ल्ड कप का जुनून मनाया जा रहा है. दिल्ली में जगह-जगह वर्ल्ड कप को देखने के लिए बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए जा रहे हैं.
विराट की जीत के लिए हवन: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर विराट कोहली पश्चिम विहार की जी एलआईसी कॉलोनी में 10 सालों तक रहे. वहां के लोगों ने न सिर्फ मैच देखने के लिए विशेष तैयारी की है बल्कि भारतीय टीम को जीतने और विराट कोहली की 51 सेंचुरी के लिए हवन भी किया है. लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि विराट की सेंचुरी लगे. विराट की एक और सेंचुरी के लिए पश्चिम विहार की एलआईजी कॉलोनी के लोगों ने जहां एक तरफ गुरुद्वारा के ग्रंथि से हवन करवाया वहीं मंदिर के पुजारी से हवन और पूजा करवाई. वहां के लोगों ने सामूहिक रूप से मिलकर बड़े स्क्रीन पर मैच देखने के लिए भी तैयारी की है.