नई दिल्लीः ग्रीन पार्क स्थित मल्टी लेवल कार पार्किंग शिलान्यास के महीनों बाद भी आम लोगों के लिए नहीं खुला है. जिसका शिलान्यास पिछले साल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था और उद्घाटन 2 जनवरी 2020 को शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने किया था.
ग्रीन पार्कः 6 महीनों बाद भी नहीं चालू हो सका मल्टी लेवल कार पार्किंग - कार पार्किंग
लोगों को ग्रीन पार्क स्थित मल्टी लेवल कार पार्किंग खुलने का अभी इंतजार है. बता दें कि शिलान्यास और उद्घाटन के महीनों बाद भी इसे आम लोगों के लिए नहीं खोला गया है.
मल्टी लेवल कार पार्किंग
जनवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस तरह की एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास या उद्घाटन किया गया था, जिनमें से एक यह भी है. चुनावी गर्मी को देखते हुए आनन-फानन में उद्घाटन तो कर दिया गया था.
लेकिन आज भी आम लोगों के इस्तेमाल में नहीं आ रहा है. चुनावी माहौल में तेजी और चुनाव के बाद काम में नरमी से, तो यही लगता है कि ऐसे कई प्रोजेक्ट, फिर किसी चुनाव के इंतजार में है.