नई दिल्लीः नजफगढ़ के खेड़ी बाबा पुल के पास सड़क के किनारे कूड़े का ढेर लगना शुरू हो गया है. आपको बता दें कि पहले यहां कोई भी कूड़ा नहीं फेंकता था, लेकिन जब से एमसीडी की गाड़ी यहां पर कूड़ा फेंकने लगी, उसके बाद से स्थानीय लोगों ने भी यहां कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया.
नजफगढ़: खेड़ी बाबा पुल के पास लगा कूड़े का ढेर, लोग परेशान - mcd
खेड़ी बाबा पुल के पास सड़क के किनारे सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. निगम की लापरवाही की वजह से सड़कों के किनारे कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए हैं.
यह जगह रिहाइशी इलाके से महज 100 मीटर की दूरी पर ही है. जिसके कारण यहां की गंदी लोगों को बीमार कर रही है. कोरोना काल में जहां एक तरफ सरकार और डॉक्टर सफाई रखने की सलाह दे रहे हैं. वहीं एमसीडी के साथ-साथ स्थानीय लोग भी लापरवाही बरत रहे हैं.
फैल रही है बीमारी
कूड़ा फेंकने के बाद से अब यहां अक्सर आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है. वहीं यहां पर मक्खियां भिनभिना रहती है, जो उड़कर लोगों के घरों में जाती है और बीमारी फैलाती हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इसको लेकर एमसीडी प्रशासन से शिकायत भी की है. लेकिन एमसीडी प्रशासन कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है, जो चिंता का सबब है.