दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल सस्पेंड, हो सकते हैं गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - संदीप गोयल पर सुकेश ने कई आरोप लगाए

तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है. संदीप गोयल पर सुकेश ने कई आरोप लगाए थे. संदीप गोयल के रहते ही तिहाड़ जेल में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते हुए वीडियो वायरल हुआ था.

delhi news
पूर्व डीजी संदीप गोयल

By

Published : Dec 22, 2022, 12:37 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 12:57 PM IST

नई दिल्ली: एशिया की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है. मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने बीती रात उनका सस्पेंशन ऑर्डर जारी किया था. सुकेश चंद्रशेखर मामले में लगभग एक महीने पहले उन्हें तिहाड़ जेल के डीजी पद से हटाकर दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करने कहा था. उस वक्त से यह आशंका जाहिर होने लगी थी कि आने वाले दिनों में उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन को पैसे देने के आरोप लगाए थे. साथ ही उन्होंने तिहाड़ जेल के पूर्व डायरेक्टर जनरल संदीप गोयल को भी साढ़े 12 करोड़ रुपये देने की बात कही थी. सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि सुविधा और सुरक्षा देने के एवज में 12.5 करोड़ रुपये संदीप गोयल को दिये थे.

सस्पेंशन ऑर्डर

ये भी पढ़ें :कोरोना पर सीएम केजरीवाल की समीक्षा बैठक आज, दिल्ली के 11 जिलों में संक्रमण दर एक फीसद से नीचे

बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मिलने वाली सुविधाओं पर रिपोर्ट मांगी थी, यह रिपोर्ट दिल्ली के मुख्य सचिव से मांगी गई थी. पिछले दिनों ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अदालत को कहा था कि सत्येंद्र जैन अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जेल में सुविधाएं ले रहे हैं. उन्हें सुविधाएं मुहैया भी कराई जा रही है. ईडी ने अदालत को बताया था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को न केवल हेड मसाज दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें समय- समय पर फुट मसाज और बैक मसाज जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है. इसी मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल को वहां से हटाया गया था.

ये भी पढ़ें :चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की 3 लहरों का अंदेशा : स्वास्थ्य अधिकारी

Last Updated : Dec 22, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details