दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका के जैन मंदिर में भोजन वितरण कार्यक्रम अभी भी जारी

अनलॉक के बाद जहां कई संस्थाओं द्वारा भोजन वितरण का कार्यक्रम बंद कर दिया गया. वहीं श्री दिगंबर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर द्वारका में यह कार्यक्रम अभी चलाया जा रहा है, जिससे द्वारका में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद लोग अपना पेट भर सके.

food distribution in jain mandir dwarka
द्वारका जैन मंदि

By

Published : Oct 11, 2020, 3:32 AM IST

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन से लाखों लोग खाने के एक-एक दाने के लिए मोहताज हो गए थे. जिसको देखते हुए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और मंदिरों द्वारा लोगों को खाना खिलाने कार्यक्रम शुरू किया गया था जिसको अनलॉक होने तक चलाया गया.

भोजन वितरण कार्यक्रम अभी भी जारी

वहीं द्वारका सेक्टर 10 स्थित श्री दिगंबर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर में अनलॉक के बाद भी रोजाना 300 से 400 जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. मंदिर के महामंत्री अरविंद जैन ने बताया कि भोजन वितरण का यह कार्यक्रम पिछले 6 महीने से चल रहा है.

रोजाना 12 बजे बांटा जाता है खाना

अरविंद जैन ने कहा कि इसके लिए देश-विदेश से फंड आता है. इसके अलावा उनका यह भी कहना है कि भोजन वितरण यह कार्यक्रम आगे भी निरंतर चलता रहेगा. वहीं मंदिर के कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बताया कि यह भोजन वितरण रोजाना दोपहर 12 बजे शुरू किया जाता है. इसमें रोजाना अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं.

कोविड-19 नियमों का किया जाता है पालन

वहीं खाना लेने आए सुरेश चंद ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से यहां से खाना खा रहे हैं, जो कि बहुत ही स्वादिष्ट और अच्छी क्वालिटी का होता है. सुरेश के अनुसार यहां खाना बनाने वाले और खाना वितरित करने वाले लोग कोविड-19 नियमों भी पूरा ध्यान रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details