नई दिल्ली:आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में इसे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है. दक्षिणी दिल्ली के नगर निगम इलाके में भी इसे महोत्सव के रूप में सेलिब्रेट करते हुए सभी स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया. सभी सरकारी स्कूलों में झंडोत्तोलन करते हुए आजादी महोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है और एक दुसरे को शुभकामनाएं दी जा रही हैं.
आजादी का अमृत महोत्सव: दक्षिणी दिल्ली के सभी स्कूलों में किया जा रहा ध्वजारोहण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजदी की 75वीं वर्षगांठ को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाने की घोषणा की. इसके बाद से ही 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
वहीं स्कूलों में ध्वजारोहण करने पहुंचे साउथ एमसीडी के नेता सदन नरेंद्र चावला ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर इसे एक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और साउथ एमसीडी के सभीस्कूलों में ध्वजारोहण किया जा रहा है. उन्होंने इस मौके पर अशिक्षा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गंदगी, कोरोना से लड़ाई का संकल्प लेने की जरूरत बताई. जिससे इन बाधाओं से निकल कर और विकसित भारत का निर्माण किया जा सके.
ये भी पढ़ें: #AmritMahotsav: NSD ऑनलाइन कर रहा थिएटर शो का आयोजन, 'पहला सत्याग्राही' शाम 6 बजे होगा प्रसारित