नई दिल्ली: द्वारका जिला के छावला बस स्टैंड के पास एक मिठाई की दुकान पर फायरिंग हुई है. मुंह ढंककर आए अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने दुकान पर कई राउंड फायरिंग की.
नजफगढ़ में मिठाई की दुकान पर हुई यह फायरिंग की घटना CCTV में कैद हो गई है. इस घटना की पुष्टि जिले के DCP शंकर चौधरी ने की है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
नजफगढ़ में मिठाई शॉप पर फायरिंग स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुकान अग्रवाल समाज के प्रधान अशोक मित्तल की बताई जा रही है. 'मित्तल स्वीट्स' पर शाम करीब 5 बजकर 51 मिनट पर फायरिंग हुई. जिस समय दुकान पर फायरिंग हुई, उस समय दुकान पर कई ग्राहक मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-अवैध संबंध में रोड़ा बना पति तो प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कर दी हत्या
दुकान पर अचानक पहुंचे दो बदमाश मास्क और गमछा मुंह पर बांधे हुए थे और उन्होंने देखते ही देखते गोलियां चला दीं. राहत की बात यह रही है कि गोली किसी को नहीं लगी. हालांकि अचानक हुई फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और बदमाश दोनों मौके से फरार हो गए.
पुलिस को शाम छह बजकर 10 मिनट पर कॉल मिली. पीसीआर, लोकल पुलिस और क्राइम टीम को भी बुलाया गया. DCP शंकर चौधरी ने बताया कि पुलिस को दो खाली खोखा मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि डराने के लिए या फिर रंगदारी वसूलने के लिए ये फायरिंग की गई है.