नई दिल्ली: द्वारका साउथ इलाके में दो करोड़ रुपए की रंगदारी नहीं देने पर एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन परिवार में दहशत में जरूर फैल गया है. परिवार को गैंगस्टर काला जठेड़ी और नरेश सेठी के नाम से धमकाया गया था. इससे पहले जनवरी में भी उनसे रंगदारी मांगी गई थी, तब मामला पालम थाने में दर्ज हुआ था. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को अरेस्ट भी किया था.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित राजीव गोयल (51) सेक्टर-10 द्वारका में रहते हैं और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं. परिवार में उनके माता पिता सहित पत्नी, दो बच्चे, भाई हैं. राजीव का ऑफिस रामफल चौक पालम में है. सोमवार दोपहर उनके पास एक वाट्सएप कॉल आया. इसमें कॉलर ने खुद को नरेश सेठी बताया और दो करोड़ रुपए की मांग की. साथ ही रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई.
इसके बाद वे ऑफिस से घर आ गए. इस दौरान उनके साथ पुलिस की तरफ से मुहैया कराया गया सुरक्षाकर्मी जसबीर भी था. इसके बाद पौने तीन बजे बाइक पर तीन लोग उनके घर के सामने पहुंचे और फायरिंग कर दी. उनके बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी. गोली घर की पहली मंजिल पर लगे शीशे में लगी. हवाई फायरिंग करने के बाद बदमाश उनके घर में एक पर्ची फेंककर भाग गए. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.