दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कूड़े के ढेर में लगी भयानक आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां - najafgrah fire news

अचानक से नजफगढ़ की ओल्ड ककरोला रोड नाले के साथ वाली रोड पर पड़े कूड़े के ढेर में शुक्रवार को भयानक आग लग गई. मौके पर 2 फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई. दिल्ली पुलिस आग लगने के कारण पता करने में लगी है.

fire took place in litter piles at old kakrola road of najafgarh in delhi
कूड़े के ढेर में लगी भयानक आग

By

Published : Mar 20, 2020, 6:22 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ की ओल्ड ककरोला रोड नाले के साथ वाली रोड पर पड़े कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई है. जिस को बुझाने के लिए मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई है. इसके अलावा मौके पर दिल्ली पुलिस की भी गाड़ी भी पहुंच गई है.

कूड़े के ढेर में लगी भयानक आग

आग लगने के कारण की जांच में जुटी पुलिस

हालांकि, अभी तक आग लगने का कोई कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस स्थानीय लोगों से बातचीत कर इस जांच में जुट गई है की यह आग कैसी लगी है.

आसपास के लोगों में पैदा हुआ डर

दिल्ली का मौजूदा हालात देखते हुए, इस तरह की घटना आसपास के लोगों में डर पैदा कर रही है. क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि इस आग से निकलने वाले धुएं से उनको गंभीर बीमारियां हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details