दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fire brigade Alert: रावण दहन के दौरान फायर ब्रिगेड अलर्ट, 15 महत्वपूर्ण जगहों पर वैन की तैनाती

Fire brigade alert during Ravana Dahan: दिल्ली में दशहरा पर शाम में होने वाले रावण दहन के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तैनाती की गई है. साथ ही फायर की मूविंग गाड़ियों को भी लगाया गया है. इससे जहां गाड़ियां तैनात नहीं है और वहां अगर कोई घटना हो जाती है तो उसको तुरंत ऑन रोड से ही मौके पर भेजा जा सकता है.

Fire brigade alert during Ravana Dahan
रावण दहन के दौरान फायर ब्रिगेड अलर्ट

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 24, 2023, 4:04 PM IST

रावण दहन के दौरान फायर ब्रिगेड अलर्ट

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में दशहरा पर शाम में होने वाले रावण दहन के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है. द्वारका सबसिटी से लेकर लाल किला, यमुनापार, तुर्कमान गेट और वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग और साउथ दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम तक कई प्रमुख जगहों को चिह्नित किया गया है. दोपहर बाद से रावण दहन तक इन इलाकों में हो रहे बड़े रामलीला ग्राउंड में रावण दहन के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम की तैनाती अलग से की गई है. फायर की मूविंग गाड़ियों को भी लगाया गया है, जिससे जहां पर गाड़ियां तैनात नहीं है वहां कोई इस तरह की घटना हो जाती है तो मूविंग गाड़ियों को तुरंत ऑन रोड से ही मौके पर भेजा जा सके.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि रावण दहन तो दिल्ली में सैकड़ों जगह पर की जा रही है, लेकिन सब जगह गाड़ियों की तैनाती संभव नहीं है. इसलिए अलग से मूविंग फायर की गाड़ियां भी लगाई है. इसके अलावा सभी फायर स्टेशनों को अलग से अलर्ट रखा गया है. किसी भी प्रकार की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर फायर की टीम पहुंच सके.

फायर डिपार्टमेंट ने यह इंतजाम इसलिए किया है, क्योंकि एक तो इस दौरान भीड़ ज्यादा होती है. दूसरा रावण दहन के दौरान उसमें पटाखे भी लगे होते हैं और जब रावण को जलाया जाता है तो पटाखे की आवाज से चिंगारियां निकलती है. उसको लेकर कभी-कभी हादसा भी हो जाते हैं. इसलिए ऐहतियात के तौर पर इस तरह के इंतजाम किए गए हैं. जिससे किसी भी तरह की विषम परिस्थिति होने पर तुरंत उसे काबू किया जा सके. इसलिए बड़े रामलीला में अलग से तैनाती को सुनिश्चित किया गया है.

ये भी पढ़ें :आज दिल्ली की कई रामलीलाओं में सेलिब्रिटी, नेता और प्रधानमंत्री करेंगे रावण दहन

ये भी पढ़ें :रावण को लगता है चोरी से डर, रावण के पुतलों की चोरी से कारोबारी परेशान

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details