नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में दशहरा पर शाम में होने वाले रावण दहन के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है. द्वारका सबसिटी से लेकर लाल किला, यमुनापार, तुर्कमान गेट और वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग और साउथ दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम तक कई प्रमुख जगहों को चिह्नित किया गया है. दोपहर बाद से रावण दहन तक इन इलाकों में हो रहे बड़े रामलीला ग्राउंड में रावण दहन के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम की तैनाती अलग से की गई है. फायर की मूविंग गाड़ियों को भी लगाया गया है, जिससे जहां पर गाड़ियां तैनात नहीं है वहां कोई इस तरह की घटना हो जाती है तो मूविंग गाड़ियों को तुरंत ऑन रोड से ही मौके पर भेजा जा सके.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि रावण दहन तो दिल्ली में सैकड़ों जगह पर की जा रही है, लेकिन सब जगह गाड़ियों की तैनाती संभव नहीं है. इसलिए अलग से मूविंग फायर की गाड़ियां भी लगाई है. इसके अलावा सभी फायर स्टेशनों को अलग से अलर्ट रखा गया है. किसी भी प्रकार की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर फायर की टीम पहुंच सके.