नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर विदेशों से लैंड करने वाले जिन यात्रियों के पास अपनी कोविड-19 ऑनलाइन नेगेटिव रिपोर्ट है. ऐसे यात्रियों के लिए फास्ट्रेक चैनल बना दिया गया है. जिसके कारण यात्री लैंड करने के 2 से ढाई घंटे के अंदर इमीग्रेशन और कस्टम जैसे तमाम क्लीयरेंस करा कर टर्मिनल 3 से बाहर निकल सकेंगे.
दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच हुई मीटिंग में दिया गया था यह सुझाव
डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार के अनुसार इस सुविधा को शुरू करने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई थी. जिसमें दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने ऑनलाइन रिपोर्ट वाले यात्रियों के लिए टर्मिनल 3 पर यह फास्ट ट्रैक चैनल बनाने का सुझाव दिया था. इसके तमाम अच्छे और बुरे प्रभावों को गौर करने के बाद इसे लागू कर दिया गया.