नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में बारिश की वजह से किसानों की खेतों में लहलहा रही फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिसमें मुख्य रूप से गेहूं और सरसों की फसलें बारिश की वजह से बर्बाद हो गई. ऐसे में दिल्ली का किसान हताश और परेशान है.
किसानों के मुताबिक खेतों में लहलहा रही फसलों को बेमौसम की बारिश के कहर ने बर्बाद कर दिया. किसान अब इन फसलों को देखकर चिंतित है कि इन फसलों पर लगाई गई लागत डूब गयी. साथ ही कर्जदार किसान अब अपना कर्जा भी कैसे उतारे. किसान अब आर्थिक मदद के लिए सरकार से भी गुहार लगा रहा है.