दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की भाऊ गैंग के बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, तीन बदमाश पकड़े गए - गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

Delhi Police Special Cell: दिल्ली में मुठभेड़ के बाद स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को पकड़ा है. ये सभी दिल्ली और हरियाणा के इनामी बदमाश थे.

Delhi Police Special Cell
Delhi Police Special Cell

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 11:13 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने एक अभियान में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. घटना में दो बदमाशों गोली लगी, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये बदमाश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को टक्कर देने वाले भाऊ गैंग के गुर्गे हैं.

इन गुर्गों को पुलिस टीम ने घेरने के बाद सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन जब उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चलाई तो स्पेशल सेल की टीम की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई. इससे पहले इनपुट मिलने के बाद छावला गांव इलाके में घेराबंदी की गई थी. कार्रवाई में कुल तीन बदमाश पकड़े गए. इनके ऊपर दिल्ली पुलिस ने एक–एक लाख का इनाम भी रखा हुआ था.

यह भी पढ़ें-आईफोन छीन कर भाग रहे बदमाश का पीछा कर पकड़ा, पुलिस की गिरफ्त में स्कूटी सवार बदमाश

इसके अलावा हरियाणा में भी इनके ऊपर 15 हजार और 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. स्पेशल सेल की ये बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि भाऊ गैंग पिछले कुछ समय से तेजी से अपने नेटवर्क को बढ़ाने में जुटा हुआ है. इस गैंग के बदमाशों ने कुछ समय पहले ही बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में हत्या की घटना को अंजाम दिया था, जिसे लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. कहा जा रहा है कि पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो धक्का देकर ले गए चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details